कासगंज: शोहदों के आतंक से सहम गईं दोनों सगी बहनें, छोड़ दी पढ़ाई, बड़ी बहन से हुआ था दुष्कर्म, छोटी को आरोपी के भाई ने धमकाया

कासगंज: शोहदों के आतंक से सहम गईं दोनों सगी बहनें, छोड़ दी पढ़ाई, बड़ी बहन से हुआ था दुष्कर्म, छोटी को आरोपी के भाई ने धमकाया

कासगंज (पटियाली), अमृत विचार। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा हर ओर गूंज रहा है। बेटियो को अच्छे माहौल में पढने और भय मुक्त होकर घर से निकलने के दावा तमाम किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर यह दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। इसका प्रमाण है पटियाली की रहने वाली कक्षा दस और कक्षा इंटर की दो सगी छात्रा बहनें, जो शोहदों के आंतक से सहम गई हैं। बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म और दोनों बहनों को परिणाम भुगतने की चेतावनी देने के बाद एक माह से अधिक समय से दोनों छात्राओ ने पढाई छोड़ दी है, वे घरों में कैद होकर रह गई हैं।

दरअसल मामला पटियाली का है। यहां बीती 13 जून को डरा धमका कर नामजद आरोपी ट्यूशन जा रही छात्रा को अपने साथ ले गया। दबाव बनने पर दुष्कर्म कर तीन दिन बाद उसे छोड़ दिया। पूरे परिवार को कडी चेतावनी दे दी। दुष्कर्म का शिकार हुई इंटरमीडिएट की छात्रा की छोटी बहन हाईस्कूल की छात्रा है, मां और पिता नौकरी करने चले जाते हैं। छात्राएं डरी सहमी हैं। उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है। 

बीते माह 13 जून के बाद से ही छात्राए पढाई छोड चुकी है। उनका भविष्य खतरे में है। अब जब एफआईआर दर्ज हो गई है, तो दुष्कर्म के आरोपी और उसके भाई ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। आरोपी कृष्ण गोपाल और शनि फरार हैं। छात्राओ और उनके परिजनों को अनहोनी की आशंका है। ऐसे में छात्राओ में ओर अधिक खौफ दिखाई दे रहा है। अब तो उन्होंने पढाई से नाता भी तोड़ दिया है। पूरे परिवार को सुरक्षा की दरकार है। 

पुलिस के हाथ नहीं चढ रहे आरोपी

चार दिन पहले एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब तक यह मामला दबा रहा है। धमकियों के बाद परिजनों ने अपने डर की कहानी सार्वजानिक कर दी है। तब लोगों की जुंबा  पर सरकार के दावों की हकीकत नजर आई है।  पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। परिजनों की मांग है कि आरोपी गिरफ्तार किए जाए। 

आखिर कहां था एंटी रोमियों दल

एंटी रोमियों स्क्वायट मनचलों पर कार्रवाई का दावा करता है, लेकिन 13 जून को हुई इस घटना के बाद से अब तक एंटी रोमियों दल कहां था, और अब तक इन मनचलों पर कार्रवाई क्यो नहीं हो पाई। हालांकि अब पटियाली के इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने दाबा किया है कि जल्द गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, बदहवास होकर पति ने भी लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस