संभल: सर्राफ की दुकान से बुर्कानशी महिलाओं ने चुराये बीस लाख के आभूषण, बोली पुलिस- पहले कांवड़ यात्रा देख लें फिर...

संभल: सर्राफ की दुकान से बुर्कानशी महिलाओं ने चुराये बीस लाख के आभूषण, बोली पुलिस- पहले कांवड़ यात्रा देख लें फिर...

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुर्के में आई तीन महिलाओं ने दुकानदार की निगाह बचते ही काउंटर की दराज खोलकर उसमें रखा बीस लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषणों से भरा डिब्बा चोरी कर लिया। कोतवाली क्षेत्र में सेठो वाली गली निवासी पंकज अग्रवाल मुहल्ला महमूद खां सराय में स्थित किराए की दुकान में अपने बेटे प्रियांक अग्रवाल के नाम से सोने चांदी के आभूषण बेचने की काम करते हैं।

गुरुवार की दोपहर तीन बजे बुर्के पहने एक महिला दुकान पर आई और सोने की गले में पहनने की चेन व पैरों में पहनने की चांदी की चेन और बिछुए पसंद कर लिए। जिसके बाद महिला ने दो महिलाओं को और बुला लिया। आभूषण दिखाने के लिए पंकज अग्रवाल ने जैसे ही खड़े होकर मुंह पीछे की ओर घुमाया तो काउंटर के पास बैठी महिला ने दराज खोलकर बीस लाख रुपयों से भरा सोने के आभूषणों का डिब्बा चोरी कर लिया।

जिसके बाद तीनों महिलाएं सड़क से ई रिक्शा में बैठकर चली गई। आभूषण चोरी करने का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पंकज अग्रवाल ने महिलाओं के जाते ही दराज खोलकर देखा तो आभूषणों से भरा डिब्बा गायब था। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस आई थी और यह कहकर चली गई कि पहले कांवड़ यात्रा देख लें फिर देखेंगे कि क्या हुआ है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच में जुटी है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला महमूद खां सराय में स्थित सर्राफ पंकज अग्रवाल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बुर्का पहने एक महिला काउंटर के पास बेंच पर और दूसरी महिला अलग स्टूल पर बैठी हुई दिख रही है। जबकि तीसरी महिला आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखने के लिए दुकान में खड़े होकर बार बार बाहर की ओर देख रही है।

बेंच पर बैठी महिला मौका मिलते ही बार बार खोलकर दराज में चोरी करने के लिए हाथ ड़ालती है, लेकिन मौका नहीं मिलने की वजह से महिला आभूषण चोरी करने के प्रयास में दो बार कामयाब नहीं हो पाती। तीसरी बार पंकज अग्रवाल के खड़े होते ही महिला आभूषणों से भरा डिब्बा चोरी कर लेती है।

यह भी पढ़ें:-बढ़ सकती हैं केशव मौर्य की मुश्किलें..., “पार्टी, सरकार से बड़ी होती है” बयान को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर