बहराइच: कैसरगंज सीएचसी में शुरू होगी आंखों की सर्जरी

बहराइच: कैसरगंज सीएचसी में शुरू होगी आंखों की सर्जरी

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। 

सीएमओ डा. संजय कुमार शर्मा गुरुवार की दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बाद में चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, इमरजेंसी के साथ-साथ चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में रात्रि के समय स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएं, जिससे इमरजेंसी में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। 

सीएमओ ने कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चेन के रखरखाव व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा आईओ संगीता श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सालय का भी  निरीक्षण किया । उन्होंने वहां पैथोलॉजी, लेबर रूम, ओपीडी के साथ-साथ मरीजो को मिलने वाले भोजन का भी देखा, साथ ही मरीजों के लिए बनाए गए भोजन को चखा तथा उसकी गुणवत्ता भी परखी। 

सीएमओ ने कहा की कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही नेत्र रोगियों के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां पर न सिर्फ मरीजों को परामर्श मिलेगा। बल्कि सर्जरी की भी सुविधा दी जायेगी। उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी। इस मौके पर अधीक्षक डा.एनके सिंह, डीईएचओ बृजेश सिंह, डा. वीके सिंह ,डा. बीडी वर्मा सहित समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन को सख्ती से लागू करें अधिकारी, DM-SSP ने दिए निर्देश

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती