बहराइच: कैसरगंज सीएचसी में शुरू होगी आंखों की सर्जरी
कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।
सीएमओ डा. संजय कुमार शर्मा गुरुवार की दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बाद में चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, इमरजेंसी के साथ-साथ चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में रात्रि के समय स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएं, जिससे इमरजेंसी में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
सीएमओ ने कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चेन के रखरखाव व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा आईओ संगीता श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने वहां पैथोलॉजी, लेबर रूम, ओपीडी के साथ-साथ मरीजो को मिलने वाले भोजन का भी देखा, साथ ही मरीजों के लिए बनाए गए भोजन को चखा तथा उसकी गुणवत्ता भी परखी।
सीएमओ ने कहा की कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही नेत्र रोगियों के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां पर न सिर्फ मरीजों को परामर्श मिलेगा। बल्कि सर्जरी की भी सुविधा दी जायेगी। उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी। इस मौके पर अधीक्षक डा.एनके सिंह, डीईएचओ बृजेश सिंह, डा. वीके सिंह ,डा. बीडी वर्मा सहित समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन को सख्ती से लागू करें अधिकारी, DM-SSP ने दिए निर्देश