Paris Olympic 2024 : निकहत जरीन का ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटा, मिली एकतरफा हार
पेरिस। दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलो) का ओलंपिक पदक जीतने का सपना गुरुवार को एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से 0 . 5 से अप्रत्याशित और एकतरफा हार के साथ खत्म हो गया। निकहत का यह पहला ओलंपिक था और उन्हें वरीयता नहीं मिली थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीए) को मान्यता नहीं देती जो विश्व चैम्पियनशिप कराता है।
भारत की पदक की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक निकहत पर मौजूदा फ्लायवेट (52 किलो) विश्व चैम्पियन यू ने पहले ही दौर से दबाव बना दिया। निकहत ने जवाबी हमले बोलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही । यू का फुटवर्क बेहतरीन था जिससे वह लगातार स्टांस बदलकर घूंसे बरसाती रही । दूसरे दौर में निकहत ने कुछ सीधे पंच लगाये लेकिन यू ने उनके चेहरे पर मुक्के लगाते हुए अंक बनाये ।तीसरे दौर में भी यू की चपलता का निकहत के पास कोई जवाब नहीं था।
भारतीय पुरुष और महिला धावक 20 किमी पैदल चाल रेस में पदक से चूके
भारत के धावक विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट और अक्षदीप सिंह और महिला वर्ग में प्रियंका गोस्वामी गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 20 किमी पैदल चाल रेस में पदक से चूक गये। आज हुई इस प्रतियोगिता में विकास सिंह पैदल चाल रेस में 1:22:36 समय के साथ 30वें स्थान पर रहे। 28 वर्षीय विकास गुरुवार को ट्रोकाडेरो में रेस में हिस्सा लेने वाले तीन भारतीय एथलीटों में सबसे आगे रहे। वह पिछले साल एशियाई खेलों की इसी स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे थे। परमजीत सिंह बिष्ट अपने पर्दापण ओलंपिक में 1:23:48 समय के साथ 37वें स्थान पर रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह छह किमी के बाद बाहर हो गए और रेस पूरी नहीं कर सके।
इस स्पर्धा में इक्वाडोर के ब्रायन डेनियल पिंटाडो ने 1:18:55 समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। ब्राजील के काइओ बोनफिम (1:19:09) और स्पैनियार्ड अल्वारो मार्टिन (1:19:11) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया। महिला वर्ग में भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी 1:39:55 के समय के साथ 20 किमी पैदल चाल रेस में 41वें स्थान पर रहीं। स्पर्धा में गोस्वामी आधे समय तक आगे थी लेकिन वह 17वें स्थान पर पहुंच गईं। चीन की यांग जिआयु ने 1:25:54 समय के साथ स्वर्ण पदक, स्पेन की मारिया पेरेज ने 1:26:19 समय के साथ रजत पदक और ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेमिमा मोंटेग ने 1:26:25 के साथ कांस्य पदक जीता।
ये भी पढे़ं : Paris Olympics 2024 : बढ़त बनाने के बाद बेल्जियम से 1-2 से हारी भारतीय हॉकी टीम