Paris Olympic 2024 : जज्बे को सलाम...पेरिस ओलंपिक में 7 महीने की प्रेग्नेंट Nada Hafez ने तलवारबाजी में दिखाया दम

Paris Olympic 2024 : जज्बे को सलाम...पेरिस ओलंपिक में 7 महीने की प्रेग्नेंट Nada Hafez ने तलवारबाजी में दिखाया दम

पेरिस। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन ओलंपिक में भाग लेने वाली मिस्र की एथलीट नाडा हाफेज ने 7 महीने की प्रेग्नेंसी में तलवारबाजी करके सबको चौंका दिया। इतना ही नहीं इस महिला की खूबसूरती और अदाएं भी आपको हैरान कर देंगी, जो पाकिस्तान की हसीनाओं को भी टक्कर देती है। नाडा हाफेज ने पहला मैच जीतने में सफल रहीं। बता दें कि 26 साल की नाडा राउंड-16 में कोरिया गणराज्य की जियोन हायोंग से हारकर प्रतिस्‍पर्धा से बाहर हो गई, लेकिन उन्होंने लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए।  प्रेग्नेंसी में भी तलवारबीज करती इस महिला के बारे में जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफों के फुल बांध रहा है।

https://www.instagram.com/p/C-A_dPbtIjD/?img_index=1

नादा हाफिज ने तलवारबाजी में महिलाओं के व्यक्तिगत सेबर इवेंट के पहले दौर में अमेरिकी खिलाड़ी एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को हराया है। इसके बाद उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्‍टोरी पोस्‍ट करते हुए लिखा कि वह 7 महीने की प्रेग्नेंट ओलंपियन हैं। आपको पोडियम पर दो खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, लेकिन असल में वे तीन थे। वह खुद और उनकी प्रतिद्वंद्वी और तीसरा अभी तक दुनिया में न आने वाला उनका बेबी।

https://www.instagram.com/p/C-FdwbRi9YV/?img_index=1

मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं-नाडा हाफेज
नादा ने कहा कि राउंड-16 में जगह बनाने पर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पति ने मुझ पर भरोसा किया। मेरे परिवार के लिए यहां तक आना बहुत बड़ी बात है। ये स्पेशल ओलंपिक अलग रहा। तीन बार ओलंपियन, लेकिन इस बार एक छोटे से ओलंपियन के साथ। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : राफेल नडाल सुनिश्चित नहीं...पेरिस में दोबारा खेलेंगे या नहीं