नैनीताल: इंटर्नशिप के लिए छात्रों को हर माह मिलेगी पांच हजार की आर्थिक मदद

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 30वीं बैठक बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में कई नीतिगत और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वित्त नियंत्रक अनीता आर्या ने कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।
इस दौरान शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक विभाग से दो छात्र परास्नातक स्तर को इन्टर्नशिप के लिये अन्य संस्थानों में भेजे जाने पर आर्थिक सहायता व्यवस्था का अनुमोदन किया गया। इन छात्रों का चयन मेरिट बेस पर संबंधित विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष की संस्तुति के आधार पर किया जायेगा।
साथ ही इन छात्रों को अन्य संस्थान में दो माह के लिए इन्टर्नशिप के लिए भेजा जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से इन्हें प्रतिमाह 5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। जिससे विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष लैब एवं ऑफिस इन्टर्नशिप के लिए प्रमोट करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।
इस व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को उक्त इन्टर्नशिप प्रोग्राम के लिए प्रतिमाह 3 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इसके अलावा आगामी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय में शोध कार्य के लिए चयनित 4 छात्रों (2 विज्ञान संकाय एवं 2 कला संकाय) को प्रतिमाह पांच हजार रुपये एक वर्ष के लिये फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
छात्रों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता एवं गुणवत्तापूर्ण शोध प्रकाशन के आधार पर समिति के माध्यम से किया जाएगा। वहीं आगामी शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालय अपनी परिधि के अधीन अधिकतम 5 गांवों को गोद लेकर गांवों का शैक्षिक, सामाजिक उत्थान के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।
बैठक में सभी सदस्यों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षा-शोध के उन्नयन के लिए आरम्भ किये गये विद्या सेतु कार्यक्रम का भी सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया। बैठक में अपर सचिव उच्च शिक्षा की ओर से नामित सदस्य निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अंजू अग्रवाल, अपर सचिव वित्त की ओर से नामित सदस्य नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार, कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा मौजूद रहे।
विवि सर्वोत्तम शैक्षिक वातावरण के लिए समर्पित
वित्त समिति की बैठक के बाद कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को सर्वोत्तम शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए समर्पित है। नए कार्यक्रमों और विकास परियोजनाओं की स्वीकृति अकादमिक उत्कृष्टता और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ये पहल छात्रों को महत्वपूर्ण रूप से लाभान्वित करेंगी। उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं प्रदान करेंगी।