बरेली: झमाझम बारिश से लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत
अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान में 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ

बरेली, अमृत विचार। जिले में बुधवार को झमाझम बारिश से पारा लुढ़क गया और लोगों को कई दिनों से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
बुधवार को दिन में सुबह ही घने बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज बारिश हुई। बारिश के साथ हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया। जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो मंगलवार से पांच डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड किी गई।
इस दौरान हवा में नमी सुबह 79 प्रतिशत और शाम को 90 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने के आसार हैं। शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं सोमवार और मंगलवार को धूप के साथ बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: मर जाना चाहता हूं... क्योंकि न मेरी बीवी अच्छी है न पुलिस, रो-रोकर सुनाई अपनी दास्तान