Chitrakoot: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत; ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, मां बोली- बेटी कहती थी, मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं...

Chitrakoot: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत; ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, मां बोली- बेटी कहती थी, मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं...

चित्रकूट, अमृत विचार। पहाड़ी थानांतर्गत ओबरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मां ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली अंतर्गत बल्दाऊगंज निवासी शकुंतला पत्नी अशोक तिवारी ने बताया कि उसने अपनी बेटी 23 वर्षीया पूजा तिवारी की शादी पहाड़ी थानांतर्गत ओबरी गांव में सन् 2020 में की थी। बुधवार को उसके ससुराल से ससुरालीजन पूजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसको भी फोन से सूचना मिली तो वह भी पहुंच गई। बताया कि वहां उसे अपनी बेटी मृत अवस्था में मिली। ससुरालीजन उसे देखने तक नहीं दे रहे थे। 

उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पति और अन्य ससुरालीजनों ने दहेज के लिए जहर देकर मार डाला है। ये लोग उसे प्रताड़ित करते थे। पति उससे गालीगलौज करता था और तलाक देने को कहता था। बताया कि उसकी बेटी को ससुरालीजन ले तक नहीं जाते थे। गर्भवती होने के बाद भी उसकी बेटी मायके में रही थी। जब डिलीवरी का समय हुआ तो ससुरालवाले ले गए और फिर लगभग पंद्रह दिन का नाती होने पर फिर मायके छोड़ गए। 

उसने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले ही चचिया ससुर अपनी जिम्मेदारी पर पूजा को ससुराल ले गए थे और फिर मिलकर सबने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उसके पति और बेटा पुणे में नौकरी करते हैं। उनके आने के बाद ही वह शव का पोस्टमार्टम कराने देगी और ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराएगी। 

मुझे मेरा नाती दिला दो

मूल रूप से सरधुआ थानांतर्गत नहरा गांव निवासी अशोक बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कर्वी में रहने लगे। वह पुणे में अपने बेटे के साथ नौकरी करते हैं तो पत्नी शकुंतला यहां बच्चों के साथ रहती हैं। शकुंतला ने बिलखते हुए बताया कि उसका दामाद नोएडा में रहता है। जब भी वह आता था दहेज की मांग को लेकर पूजा को मारता पीटता था। 

डिलीवरी होने के बाद भी उसने मारपीट बंद नहीं की। उसने रोते हुए कहा, मुझे मेरा नाती कान्हा (2) दिला दो, मेरी बेटी चली गई, मुझे न्याय दिला दो। उसने जब अपनी बेटी की प्रताड़ना की बातें बताईं कि वह कहती थी मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं, मारते-पीटते हैं, तो सुनकर आसपास खड़े लोगों की भी आंखें भर आईं।

यह भी पढ़ें- संभल: सांड से टकराकर पलटी शव लेकर जा रही एंबुलेंस, आठ घायल, दंपति की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL