सीतापुर: बारिश और तेज हवाओं से गिरा विशालकाय पेड़, बाल-बाल बचे छात्र
सदरपुर/सीतापुर,अमृत विचार। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते विद्यालय प्रांगण में लगा एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया, इस दौरान विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे बाल-बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार सदरपुर कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लगा बहुत ही पुराना नीम का पेड़ मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण बुधवार की दोपहर अचानक गिर गया। पेड़ गिरते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। विशालकाय पेड़ विद्यालय के जिस रूम पर गिरा था, उसी क्लास रूम में कक्षा चार के करीब आधा दर्जन बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। फिलहाल पढ़ाई कर रहे सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। प्रधानाचार्य इदरीस खान ने बताया कि सुबह से मौसम खराब होने के कारण विद्यालय में करीब 60 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित थे। हादसे में किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है और विद्यालय की बिल्डिंग भी पूरी तरह सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें -गोंडा: गैंगस्टर ने व्यापारी से मांगी 70 लाख की रंगदारी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस