बाराबंकी: निर्माणाधीन भवन का गिरा छज्जा, बचे श्रमिक, मामला राजकीय पौधशाला सतरिख का
सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। उद्यान विभाग द्वारा संचालित राजकीय पौधशाला सतरिख में निर्माणाधीन आवास के भवन का छज्जा भर भरा कर ढह गया। इस दौरान कार्य कर रहे श्रमिकों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भवन निर्माण में मानक विहीन सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा है।
हरख ब्लॉक के बडापुरा गांव के निकट सतरिख के नाम से राजकीय पौधशाला है। जिसका संचालन उद्यान विभाग द्वारा किया जा रहा है। यहां पर आवास और कार्यालय का भवन काफी जर्जर था। इसलिए नए भवनों का निर्माण कार्य शुरु कराया गया है। निर्माण के दौरान आवास के छज्जे का कुछ हिस्सा भर भरा कर ढह गया।
भवन निर्माण में कार्य कर रहे श्रमिकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पौधशाला प्रभारी सौरभ सिंह का कहना है कि भवन का छज्जा गिरा नहीं है। गड़बड़ बन गया था इसलिए उसे तोड़वाया गया है। उनका कहना है कि हम और ठेकेदार मौके पर हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव संगम लाल का आरोप है कि सतरिख की राजकीय पौधाशाला में भवन और कार्यालय के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है।
आरोप है कि घटिया सामग्री के प्रयोग से ही भवन का छज्जा गिरा है। इसमें पौधशाला प्रभारी सौरभ सिंह की मिली भगत है। इसीलिए इन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी है। संगठन इसके विरोध में डीएम को ज्ञापन देकर जांच और कार्यवाही की मांग करेगा। डीएचओ महेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया था। यदि निर्माण कार्य में कोई कमी मिलती है तो जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें -झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में संतोष गंगवार ने ली शपथ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहे मौजूद