पीलीभीत: लिंग परिवर्तन कराकर इमरान से बना अरीबा...फिर बहन की जमीन हड़पने को कराया बैनामा, अब लिखी FIR

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर के एक युवक ने अपनी सगी तहेरी बहन की जमीन हड़पने के लिए नया तरीका निकाला। युवक ने जमीन हड़पने के लिए खुद का लिंग परिवर्तन करा लिया। इसके बाद उसने इमरान से अरीबा खान बनकर जमीन का सौदा तय कर फर्जी अभिलेखों के आधार पर बैनामा भी कर दिया। बहन को जब जानकारी हुई तो वह उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू हो गया। एसपी के आदेश पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शरीफ खां की रहने वाली अरीबा फातिमा ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बचपन में ही पिता की मौत होने के बाद उसका पालन पोषण ताऊ मुर्तजा रजा खां ने किया। वर्तमान में ताऊ चलने फिरने में असमर्थ हो गए हैं। उसका तहेरा भाई इमरान पुत्र महबूब रजा खां भी एक ही मकान में रहता है। जमीन पर दोनों सहखातेदार हैं।
आरोप है कि इमरान का पूर्व से ही चाल चलन ठीक नहीं था और आए दिन झगड़े व बेईमानी करता था। कुछ समय पूर्व इमरान ने लिंग परिवर्तन करा लिया। इसके बाद कुछ दिन पूर्व जमीन हड़पने की नियत से तीन चार अन्य लोगों की मदद ली और आधार कार्ड में फर्जी तरीके से एडिटिंग कराकर अपना नाम इमरान रजा खां से अरीबा रख लिया, जोकि महिला का नाम है।
24 जून 2024 को उसकी जमीन का शहर के मोहल्ला बुजकसावान की अफरीन के नाम बैनामा करा दिया। जानकारी होने पर उसने सच्चाई पूछी तो उक्त इमरान ने तीन चार अन्य साथियों को बुलाकर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जमीन खरीदने वाली महिला व उसके पति फईम से बात की तो वह झगड़े पर उतारू हो गए। इस तरह नाम बदलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को हड़प लिया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर इमरान रजा खां, अफरीन, फईम खां और चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले में विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पोर्टल में बदलाव के बाद उलझे 200 से अधिक प्रमाण पत्र, नहीं हो पा रहा संशोधन...नए आवेदन भी लटके