Kanpur: पूर्व आईपीएल खिलाड़ी पर दहेज का वाद, पत्नी ने ससुरालियों को किया नामजद, नोटिस जारी
कानपुर, अमृत विचार। पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ उनकी पत्नी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट-7 की कोर्ट में घरेलू हिंसा का वाद दर्ज कराया है। इसमें सास, ससुर, ननद, जेठ व जेठानी को भी नामजद किया है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर सुनवाई की अगली तारीख 26 मई तय की है।
फीलखाना निवासी गरिमा तिवारी ने मीरपुर कैंट के रहने वाले अपने पति पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा, सास बीना मिश्रा, ससुर शशिकांत मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी रितु मिश्रा और ननद स्वाती मिश्रा के खिलाफ वाद दर्ज कराया है। कहा है कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2021 को अमित मिश्रा से हुई थी। ससुराल वाले दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। कुछ दिनों बाद पति उसके साथ आरबीआई कॉलोनी तिलक नगर में रहने लगा।
वह माडलिंग कर जो पैसे कमाती थी, अमित वह भी छीन लेता था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। इससे वह मानसिक रोगी हो गई है और माडलिंग का काम नहीं कर पा रही है। अमित रिजर्व बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। गरिमा के अधिवक्ता करीम अहमद ने बताया कि वाद दर्ज हो गया है। आरोपियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
