निर्यात बढ़ाने की कवायद शुरू, तुर्की से शुरुआत; फियो ने Kanpur के 70 बड़े निर्यातकों को किया आमंत्रित
16 से 19 सितंबर तक तुर्की इस्तांबुल में सम्मेलन होगा
कानपुर, अमृत विचार। टैरिफ वॉर के बीच शहर के निर्यातको को नया बाजार देने की कवायद शुरू हो गई है। विदेश में बाजार देने के लिए शहर के निर्यातक सितंबर में तुर्की जा रहे हैं। इस निर्यातक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए 70 निर्यातकों को आमंत्रण भेजा गया है। तुर्की में होने वाले इस निर्यातक सम्मेलन में यहां के निर्यातक खरीदारों से सीधे अपने प्रोडक्ट से जुड़े संवाद कर सकेंगे।
टैरिफ वॉर से शहर के निर्यात कारोबार को होने वाले घाटे को दूर करने के लिए नए बाजार में दस्तक शुरू हो गई है। फियो की ओर से 16 से 19 सितंबर तक तुर्की इस्तांबुल में एक सम्मेलन कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के टेक्सटाइल, एग्रो, रेडीमेड गारमेंट, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट, कैमिकल प्रोडक्ट सहित अन्य से जुड़े उत्पादों को शामिल किया जा रहा है।
निर्यात विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्की से शहर के एक या दो निर्यातक ही व्यापार से जुड़े हैं। तुर्की का बाजार नए टैरिफ रेट के मुकाबले काफी बेहतर साबित हो सकता है। इस स्थिति में माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में बड़े स्तर पर शहर के निर्यातकों को ऑर्डर मिल सकते हैं।
फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्मेलन का समय बहुत महत्वपूर्ण है। विदेशी बाजार में भारत और शहर के लिए टैरिफ वॉर के बीच संभावनाएं बेहतर हैं। यह सम्मेलन उन्हीं संभावनाओं को जमीन पर लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के लिए अब तक 70 निर्यातकों को आमंत्रण भेजा जा चुका है।
समझेंगे आस-पास का बाजार
निर्यात विशेषज्ञों ने बताया कि तुर्की में होने वाले इस सम्मेलन में यहां के निर्यातक वहां का बाजार और मांग को समझेंगे। सम्मेलन में वहां के खरीदारों से सीधा संवाद भी होगा। इससे यहां के निर्यातक तुर्की के आस-पास के देशों की मार्केट और मांग को समझकर आगे की रणनीति बना सकेंगे। इसके अलावा टैरिफ वॉर के बीच उत्पाद की कीमत और ऑर्डर पहुंचाने के तरीकों और समय पर भी सामने से विस्तार से चर्चा हो सकेगी।
