गोंडा: मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत, गमजदा है परिवार 

गोंडा: मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत, गमजदा है परिवार 

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। मछली पकड़ने गए एक 25 वर्षीय युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गोड़ियनपुरवा वार्ड नंबर 17 निवासी सुनील कश्यप (25) पुत्र बब्लू कश्यप शनिवार की शाम जाल लेकर तालाब में मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वह घर वापस नही पहुंचा। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। रविवार की सुबह सकरौरा घाट के समीप एक तालाब में सुनील कुमार का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। मछली पकड़ने वाला जाल उसके पैर में फंसा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार उसके कपड़े व चप्पल तालाब के किनारे पड़ा था। सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में भीड़ जुट गई। 

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: आउटरीच कैंप में वायरल हेपिटाइटिस से बचाव के उपाय बताए

ताजा समाचार