Gonda News : त्रिमुहानी घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
पसका के संगम तट पर दिखा महाकुंभ का नजारा, कल्पवास कर रहे साधु संतों ने किया शाही स्नान
गोंडा, अमृत विचार: पौष पूर्णिमा पर आयोजित पसका मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शीतलहर और ठंड के बीच भगवान वाराह की जन्मस्थली पसका सूकरखेत स्थित सरयू व घाघरा के संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और मंदिर में माथा टेक भगवान वाराह का पूजन दर्शन किया। सबसे पहले महीने भर से जप तप कल्पवास कर रहे साधु संतों ने शाही स्नान किया। उसके बाद आम लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान संगम तट पर महाकुंभ जैसा नजारा दिखाई दिया।
पौष पूर्णिमा के उपलक्ष में सोमवार को क्षेत्र के सूकर खेत पसका में घाघरा व सरयू नदी के संगम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। संगम तट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो दोपहर बाद तक चलता रहा।आसपास के जिलों तथा पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी के संगम तट डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित किया। सूकर खेत पसका को हिंदू तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने इसी स्थान पर पृथ्वी को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए सतयुग में वाराह का रूप धारण किया था। हिरण्याक्ष नामक राक्षस का वध कर पृथ्वी को पाप से मुक्त कराया था। इसलिए यह स्थान सूकर खेत के नाम से प्रसिद्ध हो गया। इस मंदिर का प्रमाण कई हिंदू धर्म ग्रंथों में भी मिलता है। सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने इस मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मेले की दृष्टिगत पूरे पसका क्षेत्र में सुरक्षा को कड़े इंतजाम रहे। अधिकारी मेला क्षेत्र में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
आयुष विभाग ने कैंप लगाकर किया इलाज
पसका मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष विभाग ने कैंप लगाया और उनका इलाज किया। मेला क्षेत्र में लगाए गए इस 2 दिवसीय निःशुल्क योग आयुर्वेद कैम्प का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि पिंकू सिंह ने किया। योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने श्रद्धालुओं को सुबह योगाभ्यास कराया। सुबह 8 बजे से चिकित्साधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श के साथ आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। शिविर में डाक्टर राजकुमार वर्मा, डॉ अनिल कुमार फार्मासिस्ट रामजी बाजपेई,योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र, प्रवीण तिवारी, देवांश ,करुणेश, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
करनैलगंज के सरयू घाट पर स्नान कर अर्जित किया पुण्य
पौष पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को करनैलगंज के सरयू तट पर मेले का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह करीब छह बजे से सरयू तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक चला। श्रद्धालु स्न्नान के बाद मंदिर पर जलाभिषेक के साथ दान भी किया। वहीं सरयू घाट पर मेले का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने व मिठाई की दुकानें भारी संख्या में लगाई गईं थीं। जहां मेलार्थियों ने खरीदारी किया तथा मेले का आनंद लिया। इसी तरह कचनापुर सरयू घाट, कुटी घाट, यमदूतिया घाट, सकरौरा सरयू घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया
यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की रिहाई पर SC का निर्देश : दो महीने में जल्द निर्णय ले यूपी सरकार