बरेली: रिश्वत मांगने वाली सीओ दीपशिखा के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट, कार्रवाई होना तय!
बरेली, अमृत विचार। ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में दोषी पाई गईं सीओ दीपशिखा अहिबरन के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। सीओ के खिलाफ इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
दीपशिखा पर रिश्वत मांगने का आरोप मीरगंज की सीओ रहते लगा था। गांव तिलमास निवासी ईंट भट्ठा मालिक रिफाकत अली ने 13 जून को तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत कर उन पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने प्रारंभिक जांच की, इसमें दीपशिखा की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।
मानुष पारीक ने अपनी जांच रिपोर्ट चार जुलाई को दे दी थी जिसके बाद दीपशिखा को मीरगंज से हटाकर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी को विस्तृत जांच का निर्देश दिया गया। इस जांच में दीपशिखा को दोषी पाया गया। पिछले दिनों जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दी गई थी। अब यह रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
रिफाकत अली की शिकायत के मुताबिक दीपशिखा 12 जून को सीओ उनके भट्ठे पर पहुंची थीं और अवैध खनन की बात कहकर उनके मजदूरों को धमकाया। सभी कागज और अनुमति पत्र दिखाने पर भी उनकी जेसीबी और ट्रैक्टर थाने ले जाकर सीज कर दी। उन्हें थाने बुलाया और दो लाख रुपये की मांग की। रिफाकत ने शिकायत की तो उन्हें फिर धमकाया कि शिकायत वापस न लेने पर उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी ने भी इस मामले की जांच की थी जिसमें पाया गया था कि सीओ ने गलत तरह से जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज किया।
लटकी रह गई मुफ्त का एसी लगवाने वाले सीओ की जांच
दीपशिखा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगने के कुछ ही दिन बाद सीओ पुलिस लाइन प्रियतोष त्रिपाठी पर भी लाइन के स्टोर इंचार्ज पर दबाव बनाकर अपने आवास पर मुफ्त का एसी, टाटा का डिश एंटीना लगवाने का आरोप लगा था। स्टोर इंचार्ज ने इसकी लिखित शिकायत तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी। यह जांच भी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक को दी गई थी जो अभी पूरी नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो गई है। सिर्फ बयान दर्ज करने बाकी रह गए हैं।
सीओ दीपशिखा अहिबरन सिंह के रिश्वत मांगने के प्रकरण की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई शासन से ही होगी। भ्रष्टाचार के मामलों कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। -अनुराग आर्य, एसएसपी
ये भी पढ़ें- झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर संतोष गंगवार ने पीएम का जताया आभार, बोले- नई जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा