कासगंज: बारिश के पानी से भरी सड़क पर दौड़ा करंट...खेल रहा बच्चा चपेट में आया, मची अफरा तफरी
कासगंज, अमृत विचार। शनिवार दोपहर हुई बारिश शहर की तमाम बस्तियों में जलभराव हो गया। इस दौरान उप बाजार तहसील रोड पर बिजली पोल से सड़क पर भरे बारिश के पानी में करंट आने लगा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं पानी में खेल रहा एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और उसकी हालत बिगड़ गई। लोगों ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर विद्युत आपूर्ति बाधित कराई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
दरअसल, थोड़ी से बारिश में शहर की तमाम बस्तियां जलमग्न हो जाती हैं। शनिवार को भी हुई बारिश में भी यही हुआ और बस्तियां जलमग्न हो गईं। नालियों का पानी भी सड़कों पर आ गया। शहर के उप बाजार तहसील रोड गप्पू चौराहे पर भी जलभराव था। लोग पानी के बीच से निकल भी रहे थे। इसी बीच गप्पू चौराहे के पास पानी में करंट दौड़ने लगा। जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर भाग छूटे।
इस दौरान भरे पानी में खेल रहा पांच वर्षीय बच्चा हम्माद पुत्र शीनू निवासी मुहलल नवाब करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने फोन कर विद्युत आपूर्ति बाधित कराई और बच्ची की जान बची। वहीं गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- कासगंज: कांवड़ियों के लिए मुसीबत बना हुआ था अतिक्रमण, पुलिस और पालिका ने हटवाया