Hardoi police news: सीओ सण्डीला बनीं CO क्राइम, सत्येन्द्र सिंह को मिली ये जिम्मेदारी
By Jagat Mishra
On
हरदोई, अमृत विचार। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ सण्डीला शिल्पा कुमारी को सीओ क्राइम/ट्रैफिक की ज़िम्मेदारी सौंपी है,जबकि उसी ज़िम्मेदारी को संभाल रहे सत्येन्द्र सिंह को सीओ सण्डीला बनाया है।
एसपी ने सीओ क्राइम/ट्रैफिक के अलावा सीओ आफिस,रिट सेल,अपराध शाखा,अभियोजन,एएचटीयू,जन सूचना सेल,किशोर इकाई,मानिटरिंग और सम्मन सेल की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सत्येन्द्र सिंह को सीओ सण्डीला की ज़िम्मेदारी दी है। सीओ सण्डीला शिल्पा कुमारी को सीओ क्राइम/ट्रैफिक के अलावा सत्येन्द्र सिंह के पास रही सारी ज़िम्मेदारी सौंपी है।
ये भी पढ़ें -Amrit vichar impact: JE निलंबित, एसडीओ हटाए गए, अधिशाषी अभियंता से जवाब तलब-हरदोई में बड़ी कार्रवाई