Unnao: मृत गोवंश को ट्रैक्टर में बांध कर घसीटा, वीडियो वॉयरल, अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान
उन्नाव, अमृत विचार। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें गौशाला में मृत हुये गोवंश को एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में रस्सी के सहारे बांध कर तेजी से खींचते हुये ले जा रहा था। सोशल मीडिया पर किसी ने घटना का वीडियो वॉयरल कर दिया। वीडियो वॉयरल होने पर जिले के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान में लिया है। हालांकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि आपका अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।
बता दें शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक 18 सेंकेंड का वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक मृत गौवंश को ट्रैक्टर में बांध कर खेतों से खींचते हुये तेजी से ले जा रहा है। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। वीडियो वॉयरल होने पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
वहीं बता दें कि वीडियो फतेहपुर चौरासी के भड़सर नौशहरा गांव में गौशाला का बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो अक्सर गौशाला में मृत होने वाले गोवंशियों को इसी तरह ले जाया जाता है। वीडियो वॉयरल होने पर अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है।