लखीमपुर खीरी: मॉकड्रिल...बाढ़ के पानी में डूबते दो लोग बचाए, फंसे ग्रामीणों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गांव लंगड़ीपुर में बाढ़ के पानी में डूब रहे दो व्यक्तियों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाकर बाहर निकाला। इस कार्य में आपदा मित्रों ने भी सहयोग किया। साथ ही बाढ़ के पानी में फंसे गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर लेकर आए।
यह पूर्वाभ्यास बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने सदर तहसील के ग्राम श्रीनगर के कर्बला मैदान पर मॉक ड्रिल कर किया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार व इंसीडेंट कमांडर/एडीएम संजय कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व देखरेख में यह आयोजन हुआ।
गांव श्रीनगर के कर्बला मैदान से डीएम के निर्देशन में एडीएम ने गांव लंगड़ीपुर और गांव गूम के लिए एक-एक टीम रवाना की। पहली टीम बाढ़ के संभावित गांव गूम के लिए रवाना हुई, जहां पहुंचकर टीम ने गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बसाया। दूसरी टीम ग्राम लगड़ीपुर के लिए रवाना हुई। जहां से बाढ़ के पानी में डूबते दो व्यक्तियों को बचाकर राहत शिविर गजोधर प्रसाद इंटर कॉलेज में लाकर चिकित्सा शिविर में लाया गया।
घटना स्थल गांव लगड़ीपुर में शारदा नदी में बाढ़ आने से क्षेत्र दो लोग डूबने लगे। जिनके शोर मचाने और डूबते हुए दिखने पर एनडीआरएफ रेस्क्यू रिसपांस टीम के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में टीम लीडर व आपदा मित्रों ने सेफ्टी हेल्मेट और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होते हुए मोटरवोट से रेस्क्यू के लिए निकले।
टीम ने मेगाफोन, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर आदि जीवन रक्षक उपकरणों के साथ बाढ़ के पानी से संघर्ष कर रहे दोनों व्यक्तियों को मोटर बोट पर सवार किया और पूरी तत्परता के साथ उन्हें किनारे पर लेकर आए। पूर्वाभ्यास के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने ग्राम गूम पहुंचकर आने वाले कुछ घंटों के भीतर गांव में पानी बढ़ने की सूचना देकर गांव खाली कराया। टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर अपनी देखरेख में शिफ्ट कराया।