लखीमपुर खीरी: अवैध शराब पकड़वाने के शक में पूर्व प्रधान पर हमला, तलवार और चाकू से किए वार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अवैध शराब पकड़वाने के शक में कुछ लोगों ने थाना निघासन के गांव बरौठा के पूर्व प्रधान की पहले जमकर पिटाई की। बाद में उन पर तलवार और चाकू से प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही घायल पूर्व प्रधान का मेडिकल परीक्षण कराया।
थाना निघासन के गांव बरौठा निवासी पूर्व प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि गांव मटेहिया निवासी राजेंद्र आदि अवैध शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपियों को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा था। आरोपियों को शक था कि उसने उनकी शराब पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई है। इससे आरोपी उससे रंजिश मान रहे थे।
बुधवार को वह अपना खेत देखने ग्रंट नंबर 12 गए थे। शाम करीब 6:40 बजे अपने घर वापस आ रहे थे। तभी मटेहिया गांव के पास राजेंद्र, विजयपाल और संदीप ने रोक लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमने हमको शराब बनाते हुए पुलिस से पकड़वाया था। इतना कहते हुए आरोपियों ने पिटाई शरू कर दी।
साथ ही तलवार और चाकू से वार किया, जिससे उसके दोनों हाथों में गहरे जख्म हो गए। माथे और पैरों में भी गंभी चोटे आईं। वहीं शोर शराबा होने पर आरोपी लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकले। घायल पूर्व प्रधान किसी तरह से खून से लथपथ होकर थाना पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा।