एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: ट्रक में पीछे से जा घुसी स्लीपर बस, दो की मौत...50 से अधिक यात्री घायल

एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: ट्रक में पीछे से जा घुसी स्लीपर बस, दो की मौत...50 से अधिक यात्री घायल

फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तड़के भीषण हादसा हुआ। स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक सवारी घायल बताए जा रहे हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस बालू से लदे ट्रक में जा घुसी। सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे की टीम मौके पर पहुंच गई। इसमें करीब डेढ़ सौ सवारियां थीं। जिसमें से दो की मौत हो गई।

मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य पहुंचाने में जुट गए थे। कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है तो कुछ को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया था। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ है।

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: रात 12 से 3 बजे के बीच घुसते थे घरों में...तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 9 चोरियां कबूलीं

ताजा समाचार

Bareilly News | बरेली के जोगीनवादा में रास्ता रोकने से वापस लौटा जुलूस...। क्या बोले मुस्लिम?
Bareilly News | बरेली में दूसरे दिन भी जोगीनवादा में जुलूस-ए-मोहम्मदी रोका। भारी तनाव फोर्स डटी।
मुरादाबाद : श्री श्री रविशंकर ने कहा- अन्नदाता सुखी रहे, अगर किसान के आंसू बहे तो वह किसी काम का नहीं
PM मोदी ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती में पीएमएवाई लाभार्थियों से की बातचीत, लाभार्थी की पुत्रवधू ने खीर परोस कर दी जन्मदिन की बधाई
पीलीभीत: चिता से खोपड़ी उठा ले गया युवक, तंत्र विद्या से आखिर क्या करना चाहता था?
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष आज से शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेंगे...ये है तर्पण की विधि