रुद्रपुर: सात माह की गर्भवती पर बनाया दहेज लाने का दबाव
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाली एक सात माह की गर्भवती पर दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आर्थिक रूप से कमजोर मायके वालों से दो लाख नकद का दबाव बनाया तो विवाहिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जानकारी के अनुसार सानिका बैरागी सौरभनगर वार्ड-आठ पीलीकोठी थाना ट्रांजिट कैंप ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को राहुल बैरागी ग्राम विजयनगर, चिंतापाड़ा कालीनगर थाना दिनेशपुर के साथ हुआ था। शादी में मायके वालों ने कर्ज लेकर चार लाख रुपये खर्च किए। कुछ माह बाद ही पति राहुल बैरागी, ससुर विकास बैरागी, सास पार्वती बैरागी कम दहेज लाने का ताना मारने लगे और दुकान खोलने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे।
धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो घर से बेघर कर दिया जाएगा, जबकि पिता अस्थमा रोग से पीड़ित हैं। परिवार की हालत दयनीय है। बावजूद ससुराल पक्ष ने शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि जिस वक्त ससुराली प्रताड़ित कर रहे थे। उस वक्त वह सात माह की गर्भवती थी। प्रताड़ना के कारण वह मानसिक अवसाद से गुजरने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।