लखनऊ : एमबीए के छात्र को पिस्टल की बट से पीटा

पेपर छूटा, रातभर कमरे में बंद रखने का आरोप, बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला, दाे पर रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ : एमबीए के छात्र को पिस्टल की बट से पीटा

लखनऊ, अमृत विचार: बीबीडी क्षेत्र में रह कर एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने दो युवकों पर पिस्टल से पीटकर दिनभर कमरे में बंद रखने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि घटना उसको पेपर छूट गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, संस्कार सिंह ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया प्रयागराज के झूंसी नगर का मूल निवासी है। वर्तमान में बीबीडी के आतिफ विहार कॉलोनी में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बताया 23 जुलाई को वह अपने फ्लैट पर था। उसे फोन कर सौरभ नायक ने मिलने के लिये अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां पहुंचा तो गाली- गलौज करने लगा।

विरोध करने पर सौरभ व उसके साथी सुमित ने राॅड व पिस्टल की बट से जमकर पीटा।  इससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि युवकाें ने उसे रात भर कमरे में बंद रखा। इसके चलते उसका एमबीए सेकेंड सेमेस्टर का पेपर भी छूट गया। घटना सुबह पांच बजे की है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, देहरादून से आया था घर

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती