लखनऊ : एमबीए के छात्र को पिस्टल की बट से पीटा
पेपर छूटा, रातभर कमरे में बंद रखने का आरोप, बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला, दाे पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: बीबीडी क्षेत्र में रह कर एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने दो युवकों पर पिस्टल से पीटकर दिनभर कमरे में बंद रखने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि घटना उसको पेपर छूट गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, संस्कार सिंह ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया प्रयागराज के झूंसी नगर का मूल निवासी है। वर्तमान में बीबीडी के आतिफ विहार कॉलोनी में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बताया 23 जुलाई को वह अपने फ्लैट पर था। उसे फोन कर सौरभ नायक ने मिलने के लिये अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां पहुंचा तो गाली- गलौज करने लगा।
विरोध करने पर सौरभ व उसके साथी सुमित ने राॅड व पिस्टल की बट से जमकर पीटा। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि युवकाें ने उसे रात भर कमरे में बंद रखा। इसके चलते उसका एमबीए सेकेंड सेमेस्टर का पेपर भी छूट गया। घटना सुबह पांच बजे की है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें-लखनऊ: चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, देहरादून से आया था घर