इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक को दी जान से मारने की धमकी
बरेली, अमृत विचार। आंवला में एक दबंग ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आंवला के मोहल्ला घेर सितावराय निवासी राजेश उर्फ ओके ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका मोहल्ले के दो-तीन युवकों से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। 23 जुलाई को वह रायपुर निवासी अपने दोस्त हिमांशु उर्फ सोलू के साथ मॉडल शाप पर खड़ा था तभी आरोपी आए और लाठी डंडों से उसे मारा-पीटा। मारपीट में हिंमाशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आरोपी वरुण और जय ओम के खिलाफ रिपोर्ट आंवला में दर्ज कराई है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें -26 जुलाई को राहुल गांधी विशेष कोर्ट में होंगे हाजिर, जानिए क्या है मामला