बहराइच: 70 लाख रुपये मूल्य की 140 ग्राम स्मैक बरामद, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार

बहराइच: 70 लाख रुपये मूल्य की 140 ग्राम स्मैक बरामद, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से 70 लाख मूल्य की 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसे सीज कर दिया गया है। 

भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रामगोविन्द वर्मा चौकी इंचार्ज बाबागंज, उप निरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव और एसएसबी के इन्सपेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई विप्लव कुमार घोष, मोहित कुमार, संदीप कुमार ने रात पौने नौ बजे गश्त के दौरान भूरे उर्फ जियाउल हक पुत्र हसरत अली निवासी मुकाम निबिया हुसैनपुर थाना रिसिया और  सिराज पुत्र करमचन्द निवासी सलारगंज निकट पानी टंकी थाना दरगाह शरीफ बहराइच को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी में भूरे उर्फ जियाउल हक उपरोक्त के पास से 75 ग्राम व अभियुक्त सिराज उपरोक्त के पास से 65 ग्राम कुल 140 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिस पर थाने लाकर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया। एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रूपये है।

ये भी पढ़ें -संपत्ति के लालच‌ में पोती ने कराया बाबा का मर्डर, पढ़िए कैसे किया गोंडा पुलिस ने केस का खुलासा