बरेली: भाजपा के दो विधायकों ने नगर निगम के इंजीनियरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

प्रमुख सचिव नगर विकास से की शिकायत, कहा- निर्माण विभाग के इंजीनियर कर रहे हैं गड़बड़ी

बरेली: भाजपा के दो विधायकों ने नगर निगम के इंजीनियरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का निर्माण विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। भाजपा के मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा और नवाबगंज के विधायक डॉ. एमपी आर्य ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार और घटिया काम करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दोनों विधायकों ने करीब एक महीने पहले प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर शिकायत की थी। अब उनके पत्र वायरल हो रहे हैं।

विधायक डॉ. एमपी आर्य ने पत्र में बताया है कि नगर निगम के इंजीनियर सही से काम नहीं कर रहे हैं। निर्माण काम में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जब से कुछ इंजीनियर ने कार्यभार संभाला है, तब से विकास के कार्य ठप पड़े हैं। आरोप लगाया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला रखा है, बिना अतिरिक्त शुल्क के ठेकेदार का भुगतान नहीं करते हैं। इतना ही नहीं नाले की सफाई ठीक से नहीं हुई है। शासन की नितियों की अनदेखी कर रहे हैं।

वहीं, विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने एक एक्सईएन की पूर्व तैनाती का हवाला देते हुए शिकायत की थी, जिसमें कहा है कि ऐसे इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मंगलवार शाम दोनों विधायकों के पत्र वायरल होने के बाद निर्माण विभाग की किरकिरी हो रही है। मेयर डाॅ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स भी इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकी हैं।

हमने भ्रष्टाचार और तमाम गड़बड़ियों को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास से शिकायत की थी। अब तक मामले में क्या हुआ है, यह जानकारी नहीं है-डाॅ. एमपी आर्य, विधायक नवाबगंज

ये भी पढ़ें- बरेली: बुकिंग खुलते ही ट्रेनों में वेटिंग, दिवाली और छठ पर घर जाना आसान नहीं