बरेली: बुकिंग खुलते ही ट्रेनों में वेटिंग, दिवाली और छठ पर घर जाना आसान नहीं

साढ़े तीन माह पहले ही ट्रेनें फुल, कई में 180 के पार पहुंची वेटिंग

बरेली: बुकिंग खुलते ही ट्रेनों में वेटिंग, दिवाली और छठ पर घर जाना आसान नहीं

बरेली, अमृत विचार। दिवाली और छठ पर्व में भले ही साढ़े तीन महीने का समय हो, लेकिन त्योहार की तिथियों में बुकिंग खुलते ही ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है। ज्यादातर लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में त्योहार पर सफर करते हैं। लिहाजा, इन राज्यों को जाने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग 180 के पार है तो कई में टिकट भी मिलना बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को ट्रेनों के जरिये त्योहार पर घर जाना आसान नहीं होगा।

दीपावली 31 अक्टूबर को है, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग अभी से ही शुरू हो गई है। मंगलवार शाम तक रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल की स्थिति के मुताबिक 13020 बाघ एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर को 38, 30 को 49, 31 अक्टूबर को 45, 15910 अवध असम एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर को 57, 30 को 57, 31 अक्टूबर को 53, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर को 21, 30 को 13, 31 अक्टूबर को 19, 15904 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर को 114, 31 अक्टूबर को 125, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को 10, 15656 कामाख्या एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को 22 वेटिंग दिखाई दे रही है। यह स्थिति ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी की है। वहीं, एसी श्रेणियों में भी वेटिंग चल रही है। उधर, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस के अंदर तो टिकट मिलना ही बंद हो गया है। इस ट्रेन में 30 अक्टूबर की स्थिति रिग्रेट दिख रही है।

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग
छठ पर्व 7 नवंबर को है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग है। 4 नवंबर में 15280 पुरबिया एक्सप्रेस में 143, 15904 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में 188 वेटिंग है। 13020 बाघ एक्सप्रेस में 4 को 112 और 5 नवंबर को 69, 15910 अवध असम एक्सप्रेस में 4 को 107 और 5 नवंबर को 75 वेटिंग है।

स्पेशल ट्रेनों का भेजा प्रस्ताव
मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने अभी से स्पेशल ट्रेनों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। क्योंकि नियमित ट्रेनों के अंदर वेटिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में अब रेल यात्रियों के पास स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है।लिहाजा, जो यात्री अब भी टिकट कराना चाहते हैं, उनको स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा होने तक इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-बरेली: सावन में भी झमाझम बारिश के आसार नहीं, जान लीजिए इसकी वजह

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट