अयोध्या: ताजियों पर अभद्र टिप्पणी से ताजियादारान कमेटी खफा, FIR के लिए दिया ज्ञापन 

अयोध्या: ताजियों पर अभद्र टिप्पणी से ताजियादारान कमेटी खफा, FIR के लिए दिया ज्ञापन 
अयोध्या : नगर कोतवाल को मंगलवार रात ज्ञापन देते ताजियादारान कमेटी के पदाधिकारी

अयोध्या, अमृत विचार। जयपुर (राजस्थान) के एक युवक की ओर से सोशल मीडिया पर ताजियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला में अयोध्या की ताजियादारान कमेटी में भारी आक्रोश है। कमेटी के पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
 
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि देश व दुनिया के करोड़ों ताजियादारानों की भावनाओं को आहत किया गया है। आरोपित व्यक्ति आतंकी सोच रखता है, इसके इस बयान से देश में अमन चैन व दंगा भड़काने की नीयत जाहिर होती है। इसको लेकर ताजियादारों में आक्रोश है और आरोपी युवक मोहम्मद रज़ी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।

पुलिस से इस मामले की शिकायत करने वाले प्रमुख लोगों में ताजियादारान कमेटी अध्यक्ष के एडवाकेट सैयद हैदर मेंहदी, मोनू मिर्जा सचिव, अशफाक हुसैन जिया संयोजक, मिर्जा सादिक हुसैन, उपाध्यक्ष वसीम हैदर जीग्गु, साहब मिर्ज़ा रशीद हुसैन साहब, अफजल अहमद, तवील अब्बास चांद भाई, रजा आदि मौजूद रहे। कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि मोहम्मद रजी नामक युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में स्वच्छता के लिए अब शुरू होगा "राम का घर" महाअभियान