Kanpur: ईंट भट्ठा परिसर में मिला था इलेक्ट्रिशियन का शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सामने बात

कानपुर में इलेक्ट्रिशियन का शव मिलने से हड़कंप मच गया

Kanpur: ईंट भट्ठा परिसर में मिला था इलेक्ट्रिशियन का शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सामने बात

कानपुर, अमृत विचार। बिधून थानाक्षेत्र के उरियारा स्थित ट्रांसपोर्टर के घर के पीछे ईंट भट्ठा परिसर में एक माह पहले एक इलेक्ट्रिशियन का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। शव के पास प्लास और ट्रांसपोर्टर के घर जा रही एक केबिल टूटी पड़ी मिली थी। 

वहीं बाइक ट्रांसपोर्टर के दरवाजे खड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित किया गया था। भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

रमईपुर निवासी इलेक्ट्रिशियन अरविंद द्विवेदी उर्फ राजा 36 बीती 23 की शाम उरियारा निवासी मंटू यादव के बुलाने पर उनकी टूटी केबिल जोड़ने गए थे। देर शाम अरविंद का शव ट्रांसपोर्टर के घर के पीछे ईंट भट्ठे परिसर में पड़ा मिला। शव के पास एक प्लास और ट्रांसपोर्टर के घर से आ रही बिजली की केबिल टूटी पड़ी मिली थी। 

शव बिजली के पोल से ट्रांसपोर्टर के घर की ओर काफी दूर पड़ा था। अरविंद की बाइक ट्रांसपोर्टर के दरवाजे खड़ी थी। भाई नीरज ने ट्रांसपोर्टर पर हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित रखा गया था। भाई नीरज की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई थी। जांच में ट्रांसपोर्टर ने इलेक्ट्रिशयन को फोन करके बुलाया था। सीसीटीवी फुटेज में इलेक्ट्रिशियन के साथ ट्रांसपोर्टर ईंट भट्ठे की ओर पैदल जाते दिखे हैं। भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नदी पार कर बांग्लादेश से कोलकाता फिर पहुंची कानपुर...पूजा बनकर रह रही थी नजमा, ऐसे फंसी पुलिस के चंगुल में