हल्द्वानी: रनसाली के जंगलों में प्लॉट सफाई के नाम पर खैर पर चला दी आरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन डिवीजन की रनसाली रेंज में प्लॉट सफाई की आड़ में खैर के पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक ने इस प्रकरण में जांच के आदेश दिए है। हालांकि डिवीजन स्तर पर अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।
रनसाली रेंज में रहने वाले गुर्जरों ने बताया कि प्लॉट सफाई की आड़ में वन तस्कर बेशकीमती खैर के पेड़ काट रहे हैं। अब तक 15 पेड़ काट कर छोटे-छोटे टुकड़े कर ठिकाने लगा दिये गये हैं। आरोप लगाया कि जब उन्होंने तस्करों को रोकने की कोशिश की तो वे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चले गए और लकड़ी मौके पर छोड़कर भाग गए। यह भी आरोप लगाया कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उनके ही खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी गई।
इस पूरे प्रकरण में उप प्रभागीय वनाधिकारी संतोष कुमार पंत का कहना है कि रनसाली रेंज में खैर के 15 पेड़ काटे जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। न ही ऐसे कोई साक्ष्य मिले हैं, जिससे पुख्ता हो सके कि जंगल में पेड़ काटे गए हैं।
रनसाली रेंज में पेड़ काटने का मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच तराई पूर्वी वन डिवीजन के डीएफओ को सौंपी गई है।
= डॉ. धीरज पांडेय, मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊं