बरेली: रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने भाजपा नेता पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 

जिला पंचायत सदस्य और उनकी बेटी पर 10 लाख रुपये लेने का आरोप

बरेली: रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने भाजपा नेता पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 
demo image

बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार और उनकी बेटी पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर शाही पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शाही थाना क्षेत्र के गांव रसूलिया निवासी सौरभ गंगवार के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार उनके कस्बे की रहने वाली हैं। उन्होंने अफसरों के साथ जान पहचान बताते हुए रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में 10 लाख रुपये देने को कहा। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य की बात पर विश्वास कर रुपये उनके खाते में डालने शुरू कर दिए। 2022 में उसने अपने खाते से ममता गंगवार के खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद 21 जुलाई 2022 से 29 जनवरी 2023 तक 31 बार में 6 लाख रुपये ट्रांसफर किए। आरोप है कि कुछ रुपये ममता ने बेटी हर्षिता के खाते में ट्रांसफर कराए। फरवरी 2024 में नियुक्ति पत्र दिलाने का उन्होंने विश्वास दिलाया, लेकिन मार्च बीत जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला।

इसपर उन्होंने ममता गंगवार और हर्षिता गंगवार से अपने रुपये मांगे। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य, उनकी बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया। उनके साथ मारपीट कर धमकी दी। मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई। एसएसपी के आदेश पर शाही पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य, उनकी बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आज से 96 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, दो सप्ताह यात्रा होगी मुश्किल