बरेली जंक्शन पर ट्रेनें हुईं कैंसिल तो कैंट स्टेशन दौड़े यात्री, 30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

राजधानी, अवध असम, इंटरसिटी आदि ट्रेनें निरस्त

बरेली जंक्शन पर ट्रेनें हुईं कैंसिल तो कैंट स्टेशन दौड़े यात्री, 30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। अमरोहा में मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद रविवार सुबह तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। ट्रेनों को डायवर्ट कर कैंट स्टेशन से गुजारा गया तो बरेली जंक्शन पर इंतजार कर रहे यात्री परेशान होकर कैंट स्टेशन गए। राजधानी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बरेली कैंट के रास्ते गुजारी गईं। ऐसे में दिल्ली की ओर आने और जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें बरेली जंक्शन पर निरस्त रहीं। अप और डाउन लाइन की करीब 30 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

बरेली जंक्शन पर रात को आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें सुबह पहुंचीं। वहीं ऑटो वालों ने भी जमकर यात्रियों से अधिक रुपये वसूले। कुली भी जंक्शन से कैंट स्टेशन पहुंच गए। वहीं डिरेलमेंट साइट पर मदद के लिए बरेली से भी ऑपरेटिंग और रेलपथ विभाग का स्टाफ मदद के लिए भेजा गया था और दोपहर बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।

20505 राजधानी एक्सप्रेस, 15624 कामाख्या एक्सप्रेस को बरेली कैंट-चंदौसी-अलीगढ़-हरदुआगंज-गाजियाबाद के रास्ते चलाया गया। ये ट्रेनें बरेली जंक्शन पर निरस्त रही। 15910 अवध असम एक्सप्रेस गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते गुजारी गई। यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर निरस्त रही। 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस भी डायवर्ट होने के कारण निरस्त रही। वहीं 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस डायवर्ट होने के कारण बरेली में निरस्त रही, जबकि 12583 आनंद विहार डबल डेकर, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 अवध असम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें बरेली जंक्शन से निकलने के बाद प्रभावित हुईं।

ट्रेनों के प्रभावित होने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। इससे पहले बरेली जंक्शन से 14321 बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस को 2 घंटे रिशेड्यूल कर चलाया गया। 14315 नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन से नहीं चलाया गया और 14316 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निरस्त होने के कारण जंक्शन नहीं आई। 04304 दिल्ली बरेली पैसेंजर को शनिवार रात दिल्ली से नहीं चलाया गया था।

यह ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं जंक्शन
डायवर्ट होने के कारण बड़ी तादाद में ट्रेनें जंक्शन पर घंटों की देरी से पहुंचीं। जिसमें 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची। शुक्रवार को मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद रास्ते में फंसी 14315 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से सुबह करीब 7 बजे और 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस भी सुबह 8 घंटा 53 मिनट की देरी से पहुंची।

ये भी पढ़ें-बरेली: आज से 96 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, दो सप्ताह यात्रा होगी मुश्किल