भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने स्पेन के Manolo Márquez, बर्खास्त इगोर स्टिमक की लेंगे जगह 

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने स्पेन के Manolo Márquez, बर्खास्त इगोर स्टिमक की लेंगे जगह 

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा के वर्तमान प्रभारी स्पेन के मनोलो मार्केज को शनिवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह बर्खास्त इगोर स्टिमक की जगह लेंगे।  

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक में 55 साल के मार्केज को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। मार्केज वर्तमान में आईएसएल टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच हैं। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘समिति ने दिन के पहले फैसले में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया।

ये भी पढ़ें : AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे बोले- नतीजे देने वाला कोच चुनेंगे, बड़े नामों के पीछे नहीं जायेंगे 

उन्होंने कहा, ‘‘ मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।’’ एआईएफएफ ने मार्केज के कार्यकाल का खुलासा नहीं किया। भारतीय टीम के 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रहने के बाद स्टिमक को 17 जून को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 

ये भी पढे़ं : हैंडबॉल खिलाड़ी रहीं रीतिका हुड्डा ने पिता की सलाह पर अपनाई कुश्ती, ओलंपिक में पदक की आस