Kanpur: डग्गामार बसों की वजह से बर्बादी की कगार पर पहुंचा रोडवेज; नहीं मिल रहीं सवारियां, सड़क पर उतरेंगे अफसर

सिर्फ आगरा रूट पर यात्री लेकर दौड़ रहीं 170 से अधिक प्राइवेट बसें

Kanpur: डग्गामार बसों की वजह से बर्बादी की कगार पर पहुंचा रोडवेज; नहीं मिल रहीं सवारियां, सड़क पर उतरेंगे अफसर

कानपुर, अमृत विचार। प्राइवेट बसों के कारण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है, अपना अस्तित्व बचाने के लिए परिवहन विभाग आरटीओ प्रवर्तन के साथ सड़कों पर उतरेगा। परिवहन विभाग ने सर्वे कराया तो पता चला कि सिर्फ आगरा रुट पर 170 से अधिक प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं, जिस प्रकार रोडवेज बसों का स्टापेज होता है, उसी प्रकार प्राइवेट बसों ने भी कस्बों से लेकर गांवों तक में स्टापेज बनाकर वहां अपने लोग लगा रखे हैं। ऐसे में परिवहन की बसों को सवारी नहीं मिल रही हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर परिक्षेत्र अनिल कुमार ने बताया कि संभागीय परिवहन अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। । 

परमिट खोलेगा रूट का राज

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी ने बताया कि कई ऐसी प्राइवेट बस हैं जिनका परमिट दूसरे रुट का है लेकिन दौड़ किसी दूसरे रुट पर रही हैं। जिस रूट पर अधिक सवारी होती हैं, उन्हीं रूट पर प्राइवेट बसें दौड़ती रहती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी डग्गामार बस को बख्शा नहीं जाएगा और आरटीओ के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उन्हें सीज करने का काम शुरु किया गया है।   

18 प्राइवेट बसें सीज, सात का चालान 

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह, एआरटीओ डीके सिंह, एआरटीओ अंबुज भास्कर, कहकशां खातून, दीपक कुमार आदि ने मार्गों पर घेराबंदी करके बसों के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को अभियान में 18 प्राइवेट बसों को सीज किया गया जबकि सात बसों का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें- Exclusive: स्कूली वाहनों के पंजीयन और नवीनीकरण नियम हुए कड़े; अब वाहन मालिकों को उपलब्ध करानी होंगी ये सभी जानकारियां...