गुजरात: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान भीषम गर्मी से BSF के अधिकारी और जवान की मौत

गुजरात: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान भीषम गर्मी से BSF के अधिकारी और जवान की मौत

अहमदाबाद। गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और एक जवान की अत्यधिक गर्मी से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को हुई और बताया जा रहा है कि सहायक कमांडेंट और हेड कांस्टेबल को लू लगी थी तथा उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, “बीएसएफ के दोनों कर्मी ‘जीरो लाइन’ (दोनों देशों की सीमा के ठीक बीच का स्थान) पर गश्त कर रहे थे, तभी वे अचानक बेसुध होकर गिर गए। दोनों को भुज के एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।”  

ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है