काशीपुर: मंडी में धान उतारने को लेकर आढ़ती पुत्र ने मारी दो पल्लेदारों को गोली

काशीपुर: मंडी में धान उतारने को लेकर आढ़ती पुत्र ने मारी दो पल्लेदारों को गोली

काशीपुर, अमृत विचार। मामूली कहासुनी में दो पल्लेदारों को आढ़ती के पुत्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिसमें दोनों पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उधर मौके पर भीड़ भी एकत्र हो गई। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने तितर बितर किया।

मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में धान की खरीद फरोख्त का कार्य चल रहा है। जिसमें सैकड़ों मजदूर वहां कार्य करने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मंडी आढ़ती विरेंद्र सिंह के यहां पल्लेदार सरवरखेड़ा निवासी नसीम पुत्र लतीफ और नजाकत पुत्र रियासत धान उतारने व चढ़ाने का कार्य कर रहे थे।

दोपहर को दोनों पल्लेदार नसीम व नजाकत से विरेंद्र सिंह की कहासुनी हो गई। इसके बाद उनके बीच हाथापाई होने लगी। इस बीच घटना की सूचना आढ़ती के पुत्र मोहित सिंह को लग गई। जो घर पर सो रहा था। गुस्से में मोहित अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर मंडी पहुंचा और उसने आवेश में आकर दोनों पल्लेदार नसीम व नजाकत को गोली मार दी।

गोली नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से और नजाकत के पैर में जाकर लगी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने घायल दोनों पल्लेदारों को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एसटीएच, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

गुस्साई भीड़ ने आरोपी पिता-पुत्र के साथ की मारपीट

नवीन अनाज मंडी में आढ़ती पुत्र द्वारा दो पल्लेदारों को गोली मारने के बाद माहौल गर्मा गया और वहां मौजूद अन्य लोगों ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र को घेर लिया और गुस्साई भीड़ ने दोनों पिता-पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि अपने को घिरता देख दोनों पिता-पुत्र ने अपनी दुकान में घुस अंदर से दरवाजा बंद कर भीड़ से अपने को बचाया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

धान उतारने व चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि आढ़ती विरेंद्र सिंह और दोनों पल्लेदारों का विवाद धान उतारने को लेकर हुआ। शुक्रवार सुबह दोनों पल्लेदारों नसीम व रियासत से आढ़ती विरेद्र सिंह ने 17 रुपये बोरी का रेट तय किया था। जिस पर दोनों पल्लेदारों ने तय रेट के अनुसार एक ट्रॉली को भरना शुरू कर दिया। दोपहर में गर्मी बढ़ने पर एक पल्लेदार थोड़ा सुस्ताने लगा। जिस पर आढ़ती ने काम जल्दी निपटाने को कहा और गाली गलौज कर दी। जिससे वहां बहस का माहौल हो गया और देखते ही देखते आढ़ती व पल्लेदारों में हाथापाई शुरू हो गई। बाद में आढ़ती के बेटे ने मौके पर पहुंचकर दोनों पल्लेदारों को गोली मार दी।

गुस्साई भीड़ के एकत्र होने से लगा जाम

आढ़ती पुत्र द्वारा दो पल्लेदारों को गोली मारने पर वहां मौजूद अन्य पल्लेदारों ने कुछ देर के लिए काम बंद कर दिया और सभी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। जिससे मंडी गेट पर जाम लग गया। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया।

मंडी में धान को उतारने व चढ़ाने के दौरान एक आढ़ती विरेंद्र सिंह की वहां कार्य कर रहे दो पल्लेदारों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बाद में आढ़ती के पुत्र मोहित ने दोनों पल्लेदारों नसीम व नजाकत को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए हैं। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। आरोपी पिता-पुत्रों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

- अभय सिंह, एसपी काशीपुर

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद