लखनऊ: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टोकन लेना अनिवार्य

लखनऊ: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टोकन लेना अनिवार्य

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब नए नियम के तहत आवेदकों को टोकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। लर्निंग डीएल हो या स्थाई डीएल अथवा डीएल नवीनीकरण। हर आवेदकों को अब टोकन लेकर डीएल संबंधी काम पूरे कराने होंगे। बिना टोकन ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में डीएल संबंधी कोई भी …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब नए नियम के तहत आवेदकों को टोकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। लर्निंग डीएल हो या स्थाई डीएल अथवा डीएल नवीनीकरण। हर आवेदकों को अब टोकन लेकर डीएल संबंधी काम पूरे कराने होंगे। बिना टोकन ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में डीएल संबंधी कोई भी काम नहीं होंगे।

सोमवार से अलग-अलग टाइम स्लॉट वाले आवेदकों को टोकन के जरिए डीएल बनवाने की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। पहले दिन लागू टोकन व्यवस्था के चलते आवेदकों को काफी परेशानी हुई। डीएल आवेदकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की गई। पहले दिन टोकन पाने के लिए आवेदक एक-दूसरे पर ही टूट पड़े। आलम यह रहा कि तीन अलग टाइम स्लॉट वाले सुबह के समय ही आरटीओ पहुंच गए और टोकन ले लिया।

ऐसे में 3 से 5 बजे वाले टाइम स्लॉट में सन्नाटा पसरा रहा। आरटीओ रामफेर द्विवेदी बताते है कि पहले दिन के कारण थोड़ी परेशानी हुई। मंगलवार से सभी व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। जिनका जिस समय टाइम स्लॉट है, उसी समय का टोकन भी दिया जाएगा। उससे पहले का टोकन नहीं मिलेगा।

संभागीय परिवहन कार्यालय में शोपीस बनी महिला हेल्प डेस्क
आरटीओ में सोमवार से मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। पुराने परिसर में बनी महिला हेल्प डेस्क में दो महिला चपरासी की तैनाती की गई। जिन्हें काम के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं है। यहीं नहीं सारथी भवन में जहां महिला आवेदकों का डीएल संबंधी काम रहता है वहां हेल्प डेस्क है ही नहीं। लिहाजा पुराने परिसर पर पहले दिन हेल्प डेस्क की शुरुआत में कोई भी महिला वाहन या डीएल संबंधी मदद लेने नहीं पहुंची। ऐसे में आरटीओ में महिला हेल्प डेस्क मात्र शोपीस बनकर तैयार है।

डीएल के लिए रात के बजाए दिन में मिलेगी निर्धारित तिथि
ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। अब आवेदकों को टाइम स्लॉट लेने के लिए रात 12 बजे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवेदकों की परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने डीएल बनवाने की तारीख देने का समय बदल दिया है। अब आवेदक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे के बीच टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस संबंध में अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने सभी एआरटीओ को निर्देश सोमवार को जारी किया है। जहां आवेदक सारथी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन डीएल आवेदन के बाद टाइम स्लाट बुक कर सकते है।