सीतापुर में टला बड़ा रेल हादसा: चलती ट्रेन की बोगियों के बीच फंसा सांड, रेलवेकर्मियों ने काटकर निकाला

सीतापुर, अमृत विचार। गोंडा जनपद में ट्रेन पटरी से उतरने की घटना के बाद सीतापुर में भी बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां गोंडा से सीतापुर आ रही गोंडा पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक सांड आ गया लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। चलती ट्रेन के नीचे सांड के आने से दो बोगियां उसके ऊपर पर से गुजर गई और तीसरे बोगी में सांड फंस गया। रेलवे कर्मियों ने करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को काटकर अवशेष को बाहर निकाला, जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05091 गोंडा से चलकर सीतापुर आने वाली ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। गुरुवार की दोपहर करीब 5 बजे ट्रेन टप्पा खजुरिया स्टेशन से निकलकर सीतापुर स्टेशन पहुंचनी थी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अचानक झटका लगा और कुछ दूर चलने के बाद अचानक रुक गई।
यात्रियों ने जब उतरकर देखा तो एक सांड ट्रेन की पटरियों के बीच मृत अवस्था में पड़ा था। यात्रियों ने बताया कि करीब दो घण्टे तक ट्रेन लखीमपुर-सीतापुर क्रासिंग के समीप मदनापुर गांव के पास खड़ी रही। यात्रियों ने बताया कि गनीमत रही कि चलती ट्रेन के नीचे सांड के आने से ट्रेन की बोगियां पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने डंडे की मदद से सांड के अवशेष को हटाने का प्रयास किया। काफी देर तक मशक्कत के बाद वह सफल नहीं हो सके। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि रेलवे कर्मियों ने बांके की मदद से काटकर सांड के अवशेष को पटरियों से हटवाया। जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी।
क्या बोले जिम्मेदार
सीतापुर स्टेशन अधीक्षक सी.एम. सोनकर ने बताया कि वह 5 बजे स्टेशन से चले आये। ट्रेन के रुकने की उन्हें जानकारी नहीं है।
जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे महेश गुप्ता ने बताया कि चलती ट्रेन के सामने सांड के आने से ट्रेन करीब 1 घण्टे से अधिक समय तक रुकी थी। सांड को हटवाकर ट्रेन को पुनः चलाया गया है।
ये भी पढे़ं :अनिल हत्याकांड: पीतल कारोबारी की पत्नी के तांत्रिक प्रेमी को भी पुलिस ने दबोचा, सोते समय चाकू से गोदकर की थी हत्या