Unnao: 25 दिन का ब्लॉक लेकर रेलवे पुल पर बदले जाएंगे जर्जर हो चुके स्लीपर; डीआरएम ने देखी हकीकत, मातहतों को दिए दिशा-निर्देश

Unnao: 25 दिन का ब्लॉक लेकर रेलवे पुल पर बदले जाएंगे जर्जर हो चुके स्लीपर; डीआरएम ने देखी हकीकत, मातहतों को दिए दिशा-निर्देश

उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर लखनऊ रेल रूट पर हाईस्पीड ट्रेनें चलाई जानी है। जिसे देखते हुये रेलवे विभाग सारी खामियों को दूर करने में जुटा हुआ है। इधर गंगा नदी में बने रेलवे पुल पर स्लीपर जर्जर होने के साथ ही अन्य खामियां हैं। जिसकी हकीकत देखने के लिये गुरुवार शाम लखनऊ मंडल के डीआरएम रेलवे पुल पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे पुल की हकीकत देखी। इसके साथ ही मौजूद मातहतों को दिशा-निर्देश दिये।

बता दें, गंगा नदी में बने रेलवे पुल के डाउन लाइन पर ट्रैक कुछ स्थानों पर जर्जर हो गये हैं। वहीं लोहे के स्लीपर कई स्थानों से टूट चुके हैं। इसके साथ ही रेल पटरी भी काफी पुरानी हो चुकी है। चार दिन पहले पुल पर ही पटरी में बकलिंग हो गई थी। इधर रेलवे पर जर्जर स्लीपर और पटरी को बदला जाना है। जिसे देखते हुये गुरुवार को लखनऊ मंडल के डीआरएम एस एम शर्मा शाम करीब 05ः44 बजे विशेष शैलून से पहुंचे। 

जहां उन्होंने पैदल ही रेलवे पुल के डाउन लाइन का निरीक्षण किया। जिसके बाद बीच पुल पर खड़े होकर जर्जर स्लीपर बदलने को लेकर मातहतों से मंत्रणा की। उन्होंने बताया कि रेलवे पुल के स्लीपर बदले जाने हैं। जिसमें लगभग 24-25 दिनों का ब्लॉक लिया जाना है। उसी को लेकर देखा जा रहा है कि ट्रेनों का संचालन कैसे मैनेज किया जायेगा। जिससे रेल संचालन भी न प्रभावित हो सके।

बुधवार को एडीआरएम ने किया था निरीक्षण

रेलवे पुल के जर्जर स्लीपर, गार्डर और पटरी बदलने को लेकर बुधवार को एडीआरएम सचिन वर्मा ने पुल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने भी विभाग मातहतों को दिशा निर्देश दिये थे।

रेलवे पुल से कॉसन से गुजर रही ट्रेनें

रेलवे पुल काफी पुराना होने के कारण रेलवे ने अप और डाउन लाइन के ओर कॉसन लगा रखा है। जिससे हाईस्पीड की ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनें भी पुल से कॉसन से गुजरती हैं।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: औचक निरीक्षण में तीन जिलों के अस्पताल मिले बदहाल; उप मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार, दिए जांच के निर्देश

 

ताजा समाचार

दोस्त के संग सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे बहराइच के युवक की लखीमपुर में मौत
Kanpur: सेंट्रल के हर प्लेटफार्म पर रही भारी भीड़, धक्कामुक्की कर परीक्षार्थी ट्रेन में हुए सवार, बदले समय पर चलीं कई ट्रेनें
एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में 90 प्रतिशत की हुई वृद्धि, ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन इतने परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर...
मालिक ने बिना अनुमति के बेसमेंट का 'जानबूझकर' व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया: सीबीआई
संभल: आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी-प्रेमिका; ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, फिर पंचायत ने किया ये...