हल्द्वानी: बिना डिग्री के पैथॉलोजी में लैब में सैंपल ले रहा था कर्मचारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में पैथॉलोजी लैबों में छापे मारे। दो पैथॉलोजी लैबों को छोड़कर बाकी सब में व्यवस्थाएं सही मिली हैं। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास एक लैब में बिना डिग्री के ही कर्मचारी ब्लड का सैंपल ले रहा था।
एसीएमओ डॉ. राहुल लसपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर की पैथॉलोजी लैबों में छापा मारा। राजकीय महिला अस्पताल के सामने एक लैब में अभिलेख नहीं थे। लैब संचालक को समय पर अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लैब का चालान भी किया गया।
इसके अलावा एसटीएच के पास जब एक लैब में टीम पहुंची तो वहां एक कर्मचारी एक मरीज का ब्लड का सैंपल ले रहा था। जब कर्मचारी की डिग्री मांगी गई तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। लैब के अभिलेख मांगे गए जो सही पाए गए। एसीएमओ डॉ. लसपाल ने बताया कि उक्त लैब का चालान किया गया है। उन्होंने सभी लैब संचालकों को निर्देश दिए कि लैब में रेट लिस्ट चिपकाई जाए। इसके अलावा नीलकंठ अस्पताल, बालाजी अस्पताल, अग्रवाल पैथॉलोबी लैब में भी छापे मारे गए। यहां व्यवस्थाएं सही मिलीं। इस दौरान कनिष्ठ सहायक अभिषेक सौदे भी थे।