रुद्रपुर: कर्मी ने लगाया ट्रांसपोर्टर को 52.40 लाख रुपये का चूना

रुद्रपुर,अमृत विचार। नामी ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत कर्मी ने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर को लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। गबन पकड़े जाने के बाद कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आरएस लॉजिस्टिक के चेयरमैन हरीश मुंजाल ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का कार्यालय रुद्रपुर में स्थित है। कंपनी द्वारा अशोक लीलैंड कंपनी सिडकुल से नये ट्रक व चैसिस संपूर्ण भारत वर्ष में भेजने का टेंडर मिला था। इसके लिए कंपनी द्वारा चेन्नई स्थित आरएस लॉजिस्टिक की शाखा कार्यालय में सभी कार्य देखने के लिए महुलानी बर्डपुर-तीन विर्दपुर सिद्धार्थनगर यूपी निवासी भास्कर प्रताप पांडेय को नियुक्ति दी थी।
उन्होंने बताया कि फर्म की तमिलनाडु स्थित कार्यालय से नये चैसिस भेजने का रोड टैक्स जमा करने के लिए प्रति सप्ताह पांच लाख रुपये का भुगतान किया जाता रहा है। कारण फर्म कर्मी भास्कर ही पहले भी कंपनी के सारे लेनदेन का कार्य देखता था और कंपनी को लगातार भुगतान की रसीद भेजता रहता था। ऐसे में कंपनी का आरोपी पर विश्वास बन चुका था। आरोप था कि कंपनी के कर्मचारी ने विश्वासघात करते हुए अपने साथी मस्जिद के पास नगला जमालगढ़ मेवात हरियाणा, वार्ड-सात खेड़ा महमूद लक्ष्मणगढ़ खेड़ा का बास अलवर राजस्थान सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर कुटरचित तरीके से नकली व फर्जी भुगतान बनाकर कंपनी को गुमराह करते रहे और रोड टैक्स के रूप में जमा 52.40 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर दिया।
आरोप था कि जब आरोपियों से इस संबंध में जानकारी मांगी तो आरोपी अभद्रता व जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। ट्रांसपोर्ट कारोबारी हरीश मुंजाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विवेचक नियुक्त कर दिया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।