Kanpur Crime: भाई रेप केस में पकड़ा गया! छुड़ाने के लिए करना होगा ये काम, ठगे 1.35 लाख, FIR दर्ज

पनकी थानाक्षेत्र का मामला, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur Crime: भाई रेप केस में पकड़ा गया! छुड़ाने के लिए करना होगा ये काम, ठगे 1.35 लाख, FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एक और परिवार को अपना निशाना बना लिया। ठग ने एक परिवार में कॉल की और युवती से बोला कि उसका भाई रेप केस में पकड़ गया है। छुड़ाने के लिए सवा लाख रुपये रकम देनी होगी। परिजन घबरा गए और आनन-फानन बताए खाते में रकम डाल दी। रकम मिलते ही ठग ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

पनकी के सुंदर नगर निवासिनी आकांक्षा अवस्थी ने पुलिस को बताया कि 22 मई 2024 को दोपहर 12.59 पर उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि दिल्ली में उसका भाई रेप केस में पकड़ा गया है, जिसे छुड़ाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये देने होंगे। यह बात सुनकर परिवार वाले घबरा गए। घबराकर पिता ने अपने अकाउंट से पहले 50 हजार रुपये दिए। 

दूसरे खाते से 15 हजार और तीसरे से 70 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद त पिता ने बेटे से फोन कर घटना की जानकारी की तो उसे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। 

इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साइबर अपराधी पीड़ितों के परिवारों से लाखों रुपये ऐंठ ले रहे हैं। इसको लेकर दो दिन पूर्व अमृत विचार ने साइबर फ्रॉड डिजिटल अरेस्ट करें तो घबराएं नहीं, सूचना दें इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

सावधान रहें और फोन आने पर यह करें  

- अगर पुलिस की फोटो लगे नंबर से कॉल आ रहा है तो बिल्कुल भी न उठाएं।
- पुलिस अगर फोन करती है तो सीयूजी नंबर या लैंडलाइन नंबर से सामान्य कॉल करती है। पुलिस कभी व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल नहीं करती, ये बात ध्यान रखें।
- अगर फोन उठा भी लिया तो घबराएं नहीं और अपने बारे में या और किसी के बारे में कोई भी जानकारी शेयर न करें। फोन को तुरंत काट दें।
- अगर आप के परिवार के लोगों को कोई भी घटना की जानकारी दे तो दूसरे से कंफर्म कर लें।

ये भी पढ़ें- Sisamau By-Election: बीजेपी-सपा का खेल बिगाड़ सकती है 'एएसपी', अगस्त में माहौल बनाने आएंगे चंद्रशेखर

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें