कानपुर में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान कई जगह बवाल: जमकर चले लाठी-डंडे, आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए
कानपुर में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान कई जगह हुआ बवाल
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में कई जगहों पर मंगलवार देर रात मोहर्रम जुलूस निकालने के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। वहीं, घंटाघर चौराहे पर दोनों पक्षों में झंडा निकालने को लेकर विवाद हो गया। इस पर एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। साथ ही लाठी-डंडे और बेल्टें भी चली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, दूसरी तरफ मोहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामलों में जांच शुरू की है।
गाली-गलौज मारपीट में तब्दील, जमकर चले लाठी-डंडे
इलाकाई लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस रोड से कलक्टरगंज की तरफ मोहर्रम का जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो युवकों की आपस में बहस हो गई। दोनों के बीच गाली-गलौज मारपीट में तब्दील हो गई और दोनों पक्षों से लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों से लाठी-डंडे और बेल्ट चलने लगी। मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए है। घटना के बाद लोग फरार हो गए।
सर्किल का फोर्स आने पर हुए फरार
बताया जा रहा है कि जुलूस निकालने के दौरान पुलिस भी तैनात थी। पुलिस के सामने मारपीट होती रही और पुलिस ने रोकने का प्रयास भी नहीं किया। इस दौरान सर्किल का फोर्स आने पर मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए।
आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो वायरल
शहर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हा रहा है।हिंदुस्तान में रहना है तो अल्ला हू अकबर कहना है के नारे लगाए जा रहे है। वायरल वीडियो जूही थानाक्षेत्र के परमपुरवा इलाके का बताया जा रहा है। जेसीपी हरीश चंदर का कहना है कि वीडियो सामने आया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: 25 मोहल्लों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल...भीषण गर्मी में लोग रहे परेशान