Kanpur News: 25 मोहल्लों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल...भीषण गर्मी में लोग रहे परेशान

पेड़ छंटाई व अनुरक्षण कार्य की वजह से केस्को ने लिया शटडाउन

Kanpur News: 25 मोहल्लों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल...भीषण गर्मी में लोग रहे परेशान

कानपुर, अमृत विचार। शहर में अनुरक्षण व मरम्मत के लिए छह से सात घंटे तक बिजली गुल की जा रही है। बेनाझाबर के एएनएडी कॉलेज, मुरारी लाल अग्रवाल गली, तिकोनिया पार्क क्षेत्र, जूही राखी मंडी, रतनपुर नीम चौराहा, डूडा कॉलोनी, पनकी ई व डी ब्लॉक, एमआईजी कॉलोनी, गोविंद नगर, किदवई नगर एच ब्लॉक, दबौली, दयानंद विहार, इंद्रा नगर, कल्यानपुर मार्केट, नवशीलधाम, नारामऊ, आजाद नगर, गुलाल ग्रीन अपार्टमेंट, गुप्ता सोसाइटी, रूमा गांव, रावतपुर गांव कारवालो नगर, साकेत नगर व कोयला नगर के सतबरी नगर, हॉर्शमैन बाग, किदवई नगर के-ब्लॉक, अजीतगंज समेत 25 क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।

दो-तीन घंटे बीतने के बाद भी जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने केस्को के हेल्पलाइन नंबरों और टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करने शुरू की। आरोप है कि कई बार कॉल करने पर जब नंबर मिला तो उपभोक्ताओं को कर्मचारियों ने सटीक उत्तर नहीं दिया, उनके बताए गए समय पर बिजली तक नहीं आई। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक जरूरी कार्य कराने के लिए संबंधित क्षेत्रों में शटडाउन लिया गया था, कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोग काट रहे चक्कर...परिवहन मुख्यालय से प्रिटिंग में आ रही दिक्कत

ताजा समाचार