सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल में नहर से बरामद, पुलिस ने जताई यह आशंका

सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल में नहर से बरामद, पुलिस ने जताई यह आशंका

गंगटोक। सिक्किम के पूर्व मंत्री आर सी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के निकट एक नहर से बरामद हुआ है। वह 9 दिन से लापता थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पौड्याल (80) का शव मंगलवार को फुलबाड़ी में तीस्ता नहर में पाया गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शव तीस्ता नदी से बहकर आया है। शव की पहचान घड़ी और कपड़ों से की गई।’’ पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री सात जुलाई को पाकयोंग जिले के छोटा सिंगतम से लापता हो गए थे, उनकी तलाश के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘मौत के मामले की जांच की जाएगी।’’ 

पौड्याल पहली राज्य विधानसभा में उपाध्यक्ष थे और बाद में वह राज्य के वन मंत्री बने। उन्हें 70 के अंत और 80 के दशक में राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में अहम माना जाता था। उन्होंने ‘राइजिंग सन पार्टी’ की स्थापना की थी। उन्हें सिक्किम की सांस्कृतिक और सामाजिक ताने बाने की गहरी समझ थी। 

मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने पूर्व मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आरसी पौड्याल ज्यू के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने मंत्री सहित विभिन्न पदों पर सिक्किम सरकार में सेवाएं दीं। वह ‘झुलके घाम पार्टी’ के नेता थे।’’ 

ये भी पढ़ें -UP: शिक्षकों के आगे झुकी सरकार! डिजिटल अटेंडेंस को किया स्थगित, कमेटी का किया गया गठन

ताजा समाचार

1100 ट्रांसफार्मरों में मिलीं कमियां, मरम्मत शुरू; Kanpur में KESCO की अलग-अलग टीमों ने ट्रांसफार्मरों की जांच की...
Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद
Kanpur: खोद कर छोड़ दीं सड़कें, धूल फांक रही जनता; पाइप लाइन डालने के लिए मिट्टी खोदकर भूले, लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी
कानपुर में पति ने तलाक दिए बिना की दूसरी शादी: रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव
Pahalgam Attack: अरिजीत सिंह के बाद अब श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट, हमले पर जताया दुख
Bareilly: जिलाध्यक्ष एजाज अहमद पर FIR, पहलगाम हमले पर की थी अभद्र टिप्पणी