Chitrakoot News: अगर डेढ़ घंटे पहले आंख खोली तो फट जाएगा सिर...तंत्रमंत्र का नाटक कर करते थे लूट, दो आरोपी गिरफ्तार
लूट का माल और अवैध असलहा बरामद
चित्रकूट, अमृत विचार। एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तंत्रमंत्र व झाड़फूंक का नाटक कर लूटपाट करने के दो आरोपियों को धर दबोचा। इनसे लूट का माल और अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया गया है।
13 जुलाई को हरदौली निवासी दयाशंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते दिनों रियाजुल उर्फ राजू पुत्र महबूब निवासी धरमपुर सातो थाना असोथर (फतेहपुर) हाल पता मुसवापर थाना खागा ने पूजापाठ कराने के नाम पर पूरे परिवार को आंख बंद कराकर बैठा लिया और सोने-चांदी के जेवर, आधार कार्ड व बैंक की पासबुक, बाइक व अन्य सामान आदि लेकर भाग गया। इसने कहा था कि अगर डेढ़ घंटे पहले आंख खोली तो सिर फट जाएगा।
रियाजुल और उसके साथी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। सोमवार को राजापुर पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छीबो रोड से रियाजुल और गौरव साहू उर्फ दीपक साहू पुत्र छबीलाल साहू निवासी हसनपुर अकुढिया थाना खागा (फतेहपुर) को गिरफ्तार। पुलिस ने रियाजुल से तमंचा-कारतूस, 220 रुपये, मोबाइल व गौरव से मोबाइल, 210 रुपये, लूट की बाइक, डिग्गी में प्लास्टिक के डिब्बे से गहने बरामद किए।