नानकमत्ता: दरोगा पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप

नानकमत्ता: दरोगा पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप

नानकमत्ता, अमृत विचार। चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची वृद्धा को धमकाने के बाद थाने के एक दरोगा ने पांच हजार रुपये रिश्वत में ले लिए। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के कैथुलिया गांव निवासी वृद्धा जीत कौर ने थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। विवाद के चलते उसकी पुत्रवधू सोनिया कौर मायके में रहती है। गत 5 तारीख को उसका पुत्र कृपाल सिंह मजदूरी पर गया था।

इस दौरान पुत्रवधू सोनिया कौर अपने मायके से चाचा ताऊ को लेकर कैथुलिया गांव पहुंची और घर में घुस कर वृद्धा के साथ मारपीट की और घर में रखा एक तोला सोना तथा रुपये लूटकर ले गई। इस बारे में जब वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो थाने के एक दरोगा ने उससे कार्रवाई के नाम पर पांच हजार रुपये ऐंठ लिए।