बलरामपुर: शादी के लिए घर से नाव में बैठकर निकला दूल्हा, बोला- जीवन के लिए यादगार हो गया यह पल

बलरामपुर: शादी के लिए घर से नाव में बैठकर निकला दूल्हा, बोला- जीवन के लिए यादगार हो गया यह पल

पचपेड़वा, बलरामपुर अमृत विचार। नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी नालों की बाढ़ ने जिले में कहर मचा रखा है। शादी विवाह के लिए दूल्हे भी गांव से बाहर नाव के सहारे जा रहे हैं। 5 किलोमीटर तक नाव में चलने के बाद दूल्हा वाहन में सवार होकर शादी के मंडप के लिए रवाना हुआ। बातचीत के दौरान दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी जीवन के लिए यादगार बन गई है। 

यह कोई कहानी नहीं बल्कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कोहरगड्ड़ी गांव की सच्ची घटना है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार यादव की 12 जुलाई को शादी थी। गांव के चारों तरफ दूर तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है। गांव से बारात लेकर वाहन से निकलना संभव नहीं था। 

इसी बीच दूल्हे के परिजनों ने मधवानगर खादर के ग्राम प्रधान गुड्डू चौधरी को फोन किया। गुड्डू चौधरी बाढ़ की विभीषिका में क्षेत्र के लिए समाज सेवा की मिसाल बने हुए हैं। जानकारी मिलती ही गुड्डू चौधरी एक नाव लेकर कोहरगड्डी गांव पहुंचे। नाव में सवार होकर दूल्हा अनिल कुमार यादव व अन्य बाराती घर से सिद्धार्थनगर जनपद के केरवनिया गांव के लिए रवाना हुए। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: बाढ़ से घिरी फसल बचाने पहुंचे युवक की रामगंगा में डूब कर मौत

ताजा समाचार