टी20 विश्व कप के अमेरिकी चरण के खर्चों पर चर्चा कर सकता है आईसीसी

टी20 विश्व कप के अमेरिकी चरण के खर्चों पर चर्चा कर सकता है आईसीसी

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के अमेरिका चरण में बजट से अधिक खर्च होने का अनुमान है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड कोलंबो में 19 जुलाई को होने वाली वार्षिक बैठक के दौरान इस नुकसान पर चर्चा कर सकता है।  टी20 विश्व कप की ऑडिटिंग (आय और व्यय का लेखा जोखा) पूरी नहीं हुई है, इसलिए नुकसान का आंकड़ा बताना मुश्किल है क्योंकि दर्शकों के टिकट से प्राप्त राशि की पूरी तरह से गणना की जानी बाकी है। 

बोर्ड के प्रमुख सदस्यों का हालांकि मानना है कि टूर्नामेंट के अमेरिका चरण में हुआ नुकसान लाखों डॉलर में हो सकता है। यह पता चला है कि टूर्नामेंट निदेशक क्रिस टेटली ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन घटनाक्रम से अवगत सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड के 49 वर्षीय खेल प्रशासक ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही  इस्तीफा देने का मन बना लिया था।  

आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, कई सदस्य टेटली के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि टी20 विश्व कप के अमेरिका चरण का इससे कोई लेना-देना है। उन्होंने कहा, कम से कम तीन आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट और सभी सहयोगी देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के कारण, प्रबंधन का काम निरंतर चल रहा है। 

ऐसा माना जाता है कि टेटली ने कुछ समय पहले ही अपना पद छोड़ने का फैसला किया था। जिन लोगों ने इस आयोजन के संचालन के लिए करीब से काम किया है, उनका मानना है कि आईसीसी वास्तव में टिकटों की बिक्री के माध्यम से अच्छी कमाई करेगी। जिस बात ने आईसीसी के प्रभावशाली सदस्यों को नाराज किया है, वह इस प्रमुख आयोजन के लिए न्यूयॉर्क शहर को एक मेजबान के तौर पर चुनना है। नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड की काफी आलोचना हुई थी और इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। 

उन्होंने कहा, यह आयोजन अमेरिका में होना था और न्यूयॉर्क के अलावा अन्य शहर भी थे जहां मैचों का आयोजन किया जा सकता था। इस पर विचार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाया,  पिच के परीक्षण के लिए कोई अभ्यास मैच क्यों नहीं खेला गया। यह पिच निश्चित रूप से शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त था।

ये भी पढ़ें : पूर्व ओलंपियनों ने कहा- भारत की ओलंपिक तैयारी सतत चलनी चाहिए 

ताजा समाचार

'India's Got Latent' controversy: रणवीर इलाहाबादिया को न्यायालय से मिली बड़ी राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा, लौटाए गए पासपोर्ट
पहलगाम हमला: एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज
UP: कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में बनाएगी 15 श्रमजीवी महिला छात्रावास
सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा- दीवार 5-6 फुट ऊंची हो
Pahalgam Attack: विधानसभा में भावुक हुए उमर अब्दुल्ला, कहा- मेरे पास माफी मांगने के लिए अल्फाज नहीं...
IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कप पर अब विराट कोहली का कब्जा, जानें कैसे छीनी सूर्यकुमार से ये बड़ी खुशी